शिमला, 15 मई . शिमला शहर के लोअर खलीणी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय वीरेंद्र कुमार दुकानदार था औऱ उसने गुरुवार को अपने कमरे में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. वीरेंद्र स्थानीय निवासी रूप लाल का बेटा था और खुद भी पारिवारिक दुकान संभालता था.
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जानकारी अनुसार वीरेंद्र काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकल जिससे परिजनों को संदेह हुआ. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब न मिलने पर उसके पिता व अन्य परिजनों ने जबरन दरवाजा खोला तो वीरेंद्र को फंदे से लटका पाया. परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वीरेंद्र विवाहित था और उसकी एक बेटी भी है. लेकिन करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह अवसाद में रहने लगा था. परिवार के अनुसार वह कुछ समय से बीमार भी चल रहा था. माना जा रहा है कि इन्हीं मानसिक और शारीरिक कारणों से उसने यह दुखद कदम उठाया.
मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा बी.एन.एस. 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा
उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने की महिला जनसुनवाई