पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल . जिले के जमशेदपुर में नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गुरुवार को पुतला फूंका. साकची जुबली पार्क गोलचक्कर पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्वा भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने किया. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही ईडी की कार्रवाई को न्यायसंगत और जरूरी बताया.
इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला इस देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा है. कांग्रेस पार्टी ने जनता के पैसों का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है. भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को अब देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का स्पष्ट संदेश है कि कानून सबके लिए समान है और कोई भी नेता जनता को धोखा देने के बाद बच नहीं सकता है. हमारा यह आंदोलन जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है और जब तक न्याय की स्थापना नहीं हो जाती, भाजपा इसी तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. कार्यक्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, सनातन उत्सव समिति से चिंटू सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी सुजीत वर्मा, राजकुमार साह, विकास सिंह, महिला मोर्चा की राजपति देवी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान