नैनीताल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद की जिलाधिकारी ने जनपद में एक सप्ताह तक पड़ोसी राज्य व पड़ोसी जनपद से मुर्गियों व अंडों को लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के विलासपुर विकास खंड के ग्रामों और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरतते हुए नैनीताल जनपद में रोकथाम संबंधी कदम उठाये गये हैं।
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अगले एक सप्ताह तक उत्तर प्रदेश व उधमसिंह नगर से कुक्कुट प्रजाति पक्षियों, पक्षी मांस और अंडों को नैनीताल लाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। निर्देश के अनुसार प्रभावित जनपदों से नैनीताल में केवल उन्हीं क्षेत्रों में परिवहन की अनुमति होगी जिन्हें असंक्रमित घोषित किया गया हो और इसके लिए अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग के बाद पशु चिकित्साधिकारी का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
पिता ने जवान बेटे को उतारा मौत के घाट
मंत्रीस्तरीय बैठक में सुतिया जनजातीय संगठनों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव आपके साथः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर गाय बचाने के चक्कर में ट्रक पलटने से लगा जाम
डीसी कार्यालय के कर्मी की सड़क हादसे में मौत