सिलीगुड़ी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । फुलबाड़ी में एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पांच यात्री के घायल होने की खबर है। घटना बुधवार दोपहर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।
बताया जा रहा है कि एक यात्री बस जलपाईगुड़ी की ओर से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान सिलीगुड़ी की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर का फुलबाड़ी की अमाईदिघी में अगला पहिया फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। टक्कर में बस में सवार 15 यात्रियों में पांच यात्री घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पांचों यात्रियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
बारिश में सर्दी-जुकाम से बचना है? ये फल हैं आपका हथियार!
ये` फल डाइबिटीज` क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
Offbeat: यहां की महिलाएं गर्दन में क्यों पहनती हैं 20KG वाली पीतल की रिंग? जानकर उड़ जाएंगे होश
केरल में हर्षोल्लास से मना ओणम, फूलों की सजावट, भव्य सद्या और लोकनृत्य से गूंजे घर-आंगन
भारत के लोग जमकर खरीद रहे Apple के प्रोडक्ट्स, बिक्री के मामले में कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड