पांढुर्णा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पांढुर्णा जिले में बड़चिचोली चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिवरा फोरलेन हाइवे पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. इससे ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से Maharashtra के तीन किसानों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार Maharashtra के खुरसापार गांव निवासी विवेक कुबड़े बुधवार दोपहर में अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे. उनके साथ गांव के दो अन्य किसान भी थे. ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद रात में तीनों वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी हिवरा हाइवे के मोड़ पर हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से तीनों किसानों की मौत हो गई.
बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि तीनों किसान Maharashtra के खुरसापार गांव के रहने वाले थे. उनकी पहचान विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) के रूप में हुई है. ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबड़े अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे, जबकि उनके साथ संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने आए थे. वापस लौटते समय तीनों हादसे का शिकार हो गए. हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.______________
(Udaipur Kiran)
You may also like
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट` देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
श्मशान ले जाते ही उठ खड़ी हुई 'लाश', कर दिया ऐसा खुलासा कि उड़े सबके होश, पूरे गाँव के लिए करवाया भव्य भोज का आयोजन
World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा लेकिन बाकी टीमों का क्या? यहां जानिए पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल
कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत` कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार
जैसलमेर बस हादसे के बाद प्रशासन सख्त, 40 बसों पर कार्रवाई की गाज