गाजियाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार की रात को गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया है. मृतक किन्नरों के साथ रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना मोदीनगर क्षेत्र के विश्वकर्मा बस्ती में रहने वाले एहसान उम्र 40 वर्ष की बृहस्पतिवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मोदीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि एहसान किन्नर समुदाय के साथ रहता था. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है कि कहीं किन्नरों के साथ रहने की वजह से उनकी हत्या तो नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं. घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Bihar Chunav 2025: बुर्कानशीं महिलाओं के लिए लागू होंगे T.N. Seshan के 1994 के दिशानिर्देश
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की जानकारी
भारत की ईवी नीति पर चीन की आपत्ति: WTO में शिकायत दर्ज
पेपर कास्टिंग ज्वैलरी क्या है? क्यों बढ़ रहा इसका चलन? यहां जानें सबकुछ
मनोज बाजपेयी ने तेजस्वी यादव के नाम से वायरल वीडियो का किया खंडन