Next Story
Newszop

हिसार : सरसाना माइनर में ट्रीटमेंट प्लांट का जहरीला पानी डालने पर रोष

Send Push

20 गांवों के ग्रामीणों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़ ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष उठाई पंपसैट को बंद करवाने की मांगहिसार, 4 मई . गंगवा गांव के नजदीक ट्रीटमेंट प्लांट का जहरीला पानी सरसाना माइनर ड्रेन में डालने के लिए एक पंपसैट लगाया गया है जिससे सरसाना माइनर में लगभग 20 गांव के वाटर जलघर में पानी जाएगा. विभाग व अधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एव पूर्व जिला पार्षद सूबे सिह आर्य ने रविवार काे बताया कि ये गांव सरसाना माइनर भेरिया माइनर पर लगते हैं. इन गांवों के ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए इस पंप हाउस को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है. इसी को लेकर गांव टोकस, पातन, हिंदवान, रावलवास खुर्द, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी, पनिहार, गावड़़, चौधरीवास, भेरियां, रावलवास कलां, मुकलान, देवा आदि के ग्रामीण उपायुक्त से भी मिले थे. उन्होंने नलवा हलके के विधायक रणधीर पनिहार व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है. सभी ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सरकार व प्रशासन तुंरत इसका ध्यान दे नहीं तो इन सभी गांवों के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इन गांव के लोग इन जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now