बेंगलुरु, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने गुरुवार को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-2 पर नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह 32 वर्षीय मध्य प्रदेश के बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14वां शतक है।
पाटीदार तब क्रीज पर आए जब सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (60 नाबाद) चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए। पाटीदार ने मात्र 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अपनी लय बरकरार रखते हुए तीन अंकों तक पहुंचे। इस पारी में सेंट्रल जोन के लिए एक और शतक दानिश मालेवार ने जड़ा। उन्होंने 144 गेंदों पर शानदार शतक पूरा किया। टी ब्रेक तक सेंट्रल जोन ने एक विकेट पर 314 रन बना लिए थे। उस समय पाटीदार 111 रन और मालेवार 132 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे।
इस बार दलीप ट्रॉफी नॉकआउट प्रारूप में खेली जा रही है। क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन शामिल हैं। इनकी विजेता टीमें सेमीफाइनल में क्रमशः साउथ जोन और वेस्ट जोन से भिड़ेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Travel Tips: आपको भी जरूर जाना चाहिए इन खूबसूरत सी जगहों पर घूमने, हर किसी को आती हैं पसंद
Travel Tips: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से करें श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में प्रकृति की खूबसूरती का दीदार
पोर्न पेज पर जॉर्जिया मेलोनी के फेक फोटो हुए अपलोड, कई महिला राजनेता शिकार; इटली में भारी आक्रोश
Kieron Pollard के पास इतिहास रचने का मौका, Chris Gayle के सबसे बड़े T20 रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी
बिग बॉस 19: फरहाना की घर में वापसी से मचा हंगामा