थाना अयाना पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप
औरैया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में प्रेम प्रसंग में ठगी और मानसिक उत्पीड़न से आहत होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के पिता की शिकायत पर Superintendent of Police के निर्देश पर अब थाना अयाना में मामला दर्ज किया गया है.
थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र मोहर सिंह ने Superintendent of Police औरैया को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री नोएडा में सोम तिवारी पुत्र पम्मी तिवारी, निवासी ग्राम मुढ़ी रसूलपुर, हुलासराय थाना अयाना के साथ कार्य करती थी. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे.
आरोप है कि सोम तिवारी ने विवाह का झांसा देकर संजना से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में जातिगत भेदभाव का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया. पिता के अनुसार, जब संजना 14 अक्टूबर को नोएडा से घर लौटी तो उसने सोम से फोन पर बात की, जहां युवक ने कथित तौर पर उसे अपमानित करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाया.
इसी मानसिक तनाव और अपमान से क्षुब्ध होकर संजना ने 15 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब 3 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाना अयाना पहुंचे, तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ “जांच का आश्वासन” देकर मामला टाल दिया. इसके बाद उन्होंने 25 अक्टूबर को Superintendent of Police औरैया को शिकायत दी.
Superintendent of Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अयाना प्रभारी को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
यह प्रकरण शिकायत प्रकोष्ठ में मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और एसपी ने दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

6 लोगों के लिए 'जहर' से कम नहीं आलू, Dr. विनोद की चेतावनी- 1 गलती और तेजी से बढ़ेगा शुगर-कोलेस्ट्रॉल

'ससुर नहीं, मेरे डैड...' पंकज धीर की मौत के 15 दिन बाद बहू कृतिका का छलका दर्द, कहा- अब खामोशी भारी लगती है

लोकेशन मांगने वाले मोबाइल ऐप से निजी जानकारी लीक होने का खतरा: आईआईटी दिल्ली

10 सर्टिफिकेट… इनमें से एक भी लिया तो घिसट-घिसटकर नहीं करनी होगी नौकरी, छलांग मारेगा करियर

प्रसार भारती पेश कर रहा है उज्ज्वल चटर्जी की 'तिलोत्तमा, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से प्रेरित है फिल्म





