कोरबा, 30 अप्रैल . कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया था कि शासन द्वारा कोटवारों को सेवा भूमि के रूप में दी गई भूमि को क्रय किए जाने पर उसका नामांतरण निरस्त कर पुनः शासन के रिकार्ड में दर्ज करना है. कलेक्टर के निर्देश के पश्चात सभी तहसीलदारों द्वारा कोटवारी भूमि को शासन के रिकार्ड में दर्ज कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है.
इसी कड़ी में भैंसमा तहसीलदार के.के.लहरे ने कोरबा अनुभाग अंतर्गत ग्राम कुकरीचोली के कोटवारी भूमि को अन्य के नाम पर दर्ज/विक्रय करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कोटवारी भूमि के अन्तरण को अपास्त कर दिया है. ग्राम कुकरीचोली में अनिता कौशिक वगैरह, खसरा नंबर 377/1 में से, रकबा 0.045 हेक्टेयर अपास्त कर दिया है.इसी तरह मंजू जायसवाल वगैरह खसरा नंबर 377/1 में से, रकबा 0.040 हेक्टेयर, कनिका चक्रवर्ती, वगैरह, खसरा नंबर 377/1 में से, रकबा 0.012 हेक्टेयर अपास्त कर दिया है. डॉ केसी देवनाथ वगैरह खसरा नंबर 377/1 में से, रकबा 0.158 हेक्टेयर, डॉ केसी देवनाथ वगैरह खसरा नंबर 376 में से, रकबा 0.215 हेक्टेयर, डॉ केसी देवनाथ वगैरह खसरा नंबर 377/1 में से, रकबा 0.101 हेक्टेयर अपास्त किया गयाहै. डॉ केसी देवनाथ वगैरह खसरा नंबर 377/1 में से, रकबा 0.081 हेक्टेयर, कोटवारी भूमि का अन्तरण को अपास्त करते हुए शासन के रिकार्ड में दर्ज किए है.
जिले में भैंसमा तहसील अंतर्गत 16, कटघोरा 8, दीपका 8, हरदीबाजार 7, बरपाली 10, पोड़ी उपरोड़ा 2, कोरबा 2, दर्री 6, पाली 4, प्रकरण है. जिसमें सिंगल ट्रांजेक्शन हुए हैं. कलेक्टर अजीत वसंत ने कोटवारी भूमि की बिक्री व अन्य के नाम पर दर्ज होने के मामले में कार्रवाई करते हुए शासन के नाम पर पुनः दर्ज करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए हैं.
/ हरीश तिवारी
You may also like
ये है देसी जुगाड़, हैंडल नहीं मिला तो साइकिल से स्टार्ट कर दिया जनरेटर, देखिए कैसे 〥
मध्य प्रदेश के गांव में शादी के समय दुल्हन को विदाई में पहनाए जाते हैं सफेद कपड़े
इन नंबरों से आए मिस कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल बैक, उड़ जाएगा पैसा, Jio ने यूजर्स को किया सावधान 〥
युवाओं के लिए 15 से 35 वर्ष की उम्र में बचने योग्य गलतियाँ
66 साल पुराना सोने का बिल वायरल, जानें 1 तोले की कीमत