-मोतिहारी के तीन निजी चिकित्सको ने 5 टीबी मरीजो को लिया गोद
पूर्वी चंपारण,09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला यक्ष्मा केन्द्र पर मंगलवार को टीबी मरीजो को पौष्टिक आहार वितरित किये गये।जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव एवं नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शहर के निजी चिकित्सको से टीबी मरीजों को गोद लेने हेतु प्रेरित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप मोतिहारी शहर के तीन निजी चिकित्सक डॉ स्वस्ति सिंहा, डॉ सुशील कुमार सिन्हा, एवं डॉ राकेश कुमार ने 05 यक्ष्मा रोगियों को गोद लेकर पोषण सम्बन्धित मदद करने को आगे आये। वहीं शहर के डॉ आशुतोष शरण के द्वारा भी कई टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। साथ ही उन्होंने 30 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण करने पर सहमति जताया है।
उन्होने बताया कि मंगलवार को जिला यक्ष्मा केंद्र पर 05 टीबी मरीजों के बीच पौष्टीक पोषाहार का वितरण किया गया। डॉ संजीब ने कहा की यक्ष्मा मरीजों को संतुलित आहार का सेवन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया की भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। हर साल भारत में 26 लाख लोग इस बीमारी से पीड़ित होते हैं तथा लगभग 4 लाख लोग इस बीमारी से मरते हैं।
टीबी के मरीजों के समक्ष उपचार के दौरान होने वाले खर्च के अलावा पौष्टिक आहार की भी आवश्यकता होती है, वहीं सबसे ज्यादा समस्या आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तिओं को होती है ऐसे में उनके समक्ष उपचार और जीवन यापन एक चुनौती बन जाती है।वर्ष 2030 तक विश्व को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है,निक्षय मित्र योजना’ के तहत कोई भी व्यक्ति, समूह या संस्थायें मरीजों को पोषण, उपचार व आजीविका में मददगार बनकर प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं।
यह पूर्णतः स्वेच्छिक योजना है, जिसके तहत व्यक्ति या संस्था द्वारा मरीज के कम से कम 6 माह तक पोषण जिसमें चना, गुड़, दाल, मूंगफली, तेल, घी देना होता है। इसके लिए उन्हें स्वास्थ विभाग से पंजीयन कराना होता है, ऑनलाइन पंजीयन की भी व्यवस्था है।मौके पर डॉ संजीव, डॉ सुनील, अमरेंद्र कुमार, वर्ल्ड विजन प्रतिनिधि, सिफार प्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थें।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
अफगाानी एयरबेस को लेने के अमेरिका के इरादे के खिलाफ खड़ा हुआ भारत, बगराम पर बनते नए अलायंस
गले में बाल फंस जाए तो क्या करना` चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
10 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण है, नए अवसर मिलेंगे
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री` खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
10 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी, मेहनत का मिलेगा लाभ