लखनऊ, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयादशमी के अवसर पर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. विजयादशमी पर अनेक स्थानों पर मेले में राम रावण युद्ध का मंचन किया गया. वहीं नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में बड़ी संख्या में देवी प्रतिमाओं की स्थापना भी होती है. इन देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भी विजयादशमी से शुरू हो जाता है. गुरूवार को अनेक स्थानों पर गाजे—बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए देवी भजन गाते हुए भक्तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया.
वहीं राजधानी लखनऊ में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कैंट सदर में 80 फिट और ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फिट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया गया. इससे पहले लोगों ने मेले में आतिशबाजी का आनंद लिया. लखनऊ में 100 से अधिक स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया गया. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. पुलिस की टीम चप्पे—चप्पे पर मुस्तैद रही. लखनऊ में ऐशबाग रामलीला मैदान के अलावा, वजीरगंज, जानकीपुरम, आलमबाग, हजरतगंज, चौक और बाजारखाला के रामलीला मैानों में रावण दहन और मेलों का आयोजन किया गया.
विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की ओर से लखनऊ में शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर यात्रा का समापन किया गया. समापन के अवसर पर भव्य
आतिशबाजी की गयी.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश नाकाम, 2 आरोपी एमडीएमए सहित गिरफ्तार
हाथी के हमले का वायरल वीडियो: सफारी में पर्यटकों के लिए बना खौफनाक अनुभव
यूरोपीय नेताओं ने भरी महफिल में उड़ाया ट्रंप का मजाक, मैक्रों भी नहीं रोक पाए हंसी!
महाराष्ट्र का डिजिटल सुधार की ओर बड़ा कदम, ई-बॉन्ड और स्टांपिंग की मिलेगी सुविधा
बैंक डिपॉजिट ग्रोथ और लिक्विडिटी उपायों से चालू वित्त वर्ष में क्रेडिट ग्रोथ 11-12 प्रतिशत रहने की उम्मीद