जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आमेर महल में बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को तेज बारिश के बीच आमेर महल के दिल-ए-आराम बाग की करीब 200 फीट लंबी दीवार अचानक गिर पड़ी। दीवार गिरने से दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोग घबरा गए और घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अचानक दीवार गिरने से महल में मौजूद देसी-विदेशी पर्यटक भी सहम गए। बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आमेर महल घूमने आते हैं, ऐसे में हादसे से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि लगातार बारिश से हाथी स्टैंड से महल की ओर जाने वाले मार्ग पर ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार ढह गई है। शेष बची दीवार और रास्ता बेहद कमजोर हो गए हैं। ऐसे में हाथियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल की हाथी सवारी को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया थाˈ किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रचीˈ आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता हैˈ ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
पूंजीगत व्यय, निवेश और निर्यात में मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक प्रगति
कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई की हत्या: प्रेम प्रसंग का शक