भागलपुर, 4 मई . अंग की धरती भागलपुर का रविवार को जिला स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक गरिमा के साथ नगर भवन परिसर में मनाया गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रदर्शनी, प्रतिभा सम्मान, पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक नाट्य के माध्यम से भागलपुर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया. इस दौरान प्रतिभावान छात्रों और समाजसेवियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया. नगर भवन के टाउन हॉल में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ यह आयोजन शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे आयोजन का भरपूर आनंद उठाया.
जिला प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने की एक प्रेरणादायक पहल की है. स्थापना दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि इसने भागलपुर के इतिहास और विकास यात्रा को भी उजागर किया.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
सुनो बाबू, इस साल रह लेना कुंवारी..पटवारी की परीक्षा में फेल हुए शख्स ने GF के नाम लिखा संदेश 〥
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल में लटकाए नींबू-मिर्च, कहा- केंद्र सरकार केवल बड़ी बातें...
कांग्रेस रांची में 'संविधान बचाओ रैली' के नाम पर प्रहसन कर रही : बाबूलाल मरांडी
रसगुल्ले को लेकर दुल्हन पर भड़का दूल्हा. सबके सामने नोच डाले बाल-मुंह देखें Video 〥
शनिदेव का इन 3 राशियों को मिल चुका हैं आशीर्वाद, जीवन से ख़त्म होंगे सभी संकट, मिलेगी आपार संपत्ति