हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शासन ने हरिद्वार जिले की बीएचईएल रानीपुर विधानसभा में राज्य योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण के तीन कार्यों के लिए 225.35 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसका जीओ जारी कर दिया गया है। सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 30,000 रुपये की टोकन राशि भी जारी कर दी है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर राज्य योजना से विधानसभा के अंतर्गत 54.12 लाख रुपए की लागत से सीतापुर रेलवे फाटक से गणेश विहार तक .75 किमी मार्ग का बीसी तथा नाली निर्माण द्वारा सुधारीकरण कार्य, 45.79 लाख रुपए लागत से भेल सेक्टर 3 वाले तिराहे से पीएसी गेट होते हुए बैरियर नंबर 8 सुभाष नगर तक 1.14 किमी मोटर मार्ग सुधारीकरण कार्य एवं 125.44 लाख रुपए लागत से महादेवपुरम की 1.11 किमी आंतरिक सड़कों का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य किया जाना है। योजना के अन्तर्गत कुल लगभग 3 किमी सड़क नाली निर्माण किया जाना है। इन तीनों निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है।
सड़कों की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पूर्व रानीपुर विधायक के प्रस्ताव पर कुंभ निधि से भी लगभग 45.31 करोड़ रूपए के 4 स्थाई निर्माण कार्यों की स्वीकृति हो चुकी है। जिससे रानीपुर विधानसभा की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। जिसमें 12.56 करोड रुपए की लागत से बहादराबाद सिडकुल फोरलेन मार्ग भाई चारा ढाबा से बैरियर नंबर 6 होते हुए शिवालिक नगर चौक बीएचईएल मध्य मार्ग तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 9.5 करोड़ रुपए लागत से सुभाष नगर पीएसी होते हुए शिवालिक नगर मार्ग पर रानीपुर रोह नदी पर आरसीसी सेतु का नव निर्माण कार्य, 6.59 करोड़ की लागत से धनौरी-सिडकुल लिंक मार्ग की मरम्मत का कार्य एवं 16.66 करोड रुपए लागत से धनौरी-सिडकुल लिंक मार्ग पर पथरी रौ नदी के पुरानी गंग नहर पर स्पान पुल का निर्माण कार्य शामिल है। इसमें कुछ कार्यो की निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है।
सरकार द्वारा विकास कार्यों की स्वीकृति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेश के लिए विकासपरक सोच से ही विकास कार्य धरातल पर तेजी से आ रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
India-US Joint Action On Drugs Cartel: ड्रग्स तस्करी पर भारत और अमेरिका ने की साझा कार्रवाई, 150 मिलियन की क्रिप्टोकरेंसी जब्त कर गिरोह के लोगों को किया गिरफ्तार
हिमाचल के सिरमौर में भीषण भूस्खलन, 5 घर खतरे की जद में, बाल-बाल बचे लोग, सामने आया डरावना वीडियो!
मेरी गर्लफ्रेंड 15` दिन में एक बार नहाती है पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
स्वास्थ्य जागरूकता या दिखावा? नूह में लापता डॉक्टर की कहानी!
गुरुग्राम: परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, फिर अगले ही दिन जिंदा कैसे लौटा शख्स? दिमाग हिला देगी ये कहानी