अयोध्या, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बरसात में भीगते किंतु श्रद्धा भक्ति की चादर से तन ढकते अपने प्रभु श्रीराम की अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग , सेवा भारती, पूर्व सैनिक परिषद, आरोग्य भारती, होम्योपैथी महासंघ एवं आयुर्वेद परिषद ने परिक्रमा पथ पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर चाय , पानी, बिस्किट, एवं दवाएं वितरित कर सेवा की.
सिविल डिफेंस वार्डन एवं महानगर सहसेवा प्रमुख होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी , पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष प्रकाश पाठक के संयोजन में कौशलपुरी मोड पर रात्रि से ही शिविर प्रारंभ कर दिया गया. रामनगर मोड़ पर सेवा भारती के डॉ प्रेमचंद्र , डॉ सौरभ दीक्षित, अफीम कोठी के निकट डॉ पंकज, डॉ विवेक श्रीवास्तव, लक्ष्मण किला के निकट लवकुश, लोहियानगर में अनुराग के संयोजन में स्वास्थ्य एवं जलपान सेवा शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है. अखिल Indian पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या के कैप्टन बी के सिंह सूबेदार मेजर बालेन्दु भूषण मिश्रा कैप्टन रमा निवास तिवारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट देवेन्द्र प्रताप सिंह सुबेदार सूर्य प्रताप सिंह कैप्टन सिन्धु पाण्डेय सुबेदार अमर जीत सिंह कैप्टन कौशल किशोर मिश्रा कैप्टन विजय कुमार सिंह नायब सूबेदार श्याम गिरि नायब सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा नायब सूबेदार कपिल देव सिंह नायब सूबेदार रानू सिंह हवलदार शिव कुमार सिंह, हवलदार विजय पाठक हवलदार सुधाकर पाठक , सुबेदार अनिल कुमार सिंह, कैप्टन ओम प्रकाश शर्मा, कैप्टन पारस नाथ पाण्डेय, साधुना प्रसाद शुक्ल राकेश शुक्ला व्यवसायी चेतन सिंह, डा अरुण तिवारी, डा प्रज्ञा मिश्रा, हवलदार राणा प्रताप सिंह,पूर्व सेलटेक्स कमिश्नर इन्द्र प्रकाश तिवारी, ज्ञान द्विवेदी, देवेन्द्र शर्मा,आदि स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी.
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व अभय सिंह ने परिक्रमार्थियों की सेवा कर लिया आशीर्वाद
चौदह कोसी परिक्रमा के पावन अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने परिक्रमा पथ पर लगे विभिन्न सेवा कैम्पों का दौरा कर श्रद्धालुओं की सेवा की और आशीर्वाद प्राप्त किया. दोनों विधायकों ने सूर्यकुंड, दर्शननगर, हनुमानगढ़ी नाका, सहादतगंज, लक्ष्मण घाट, नयाघाट, भीखापुर सहित अनेक स्थलों पर पहुंचे कैम्पों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और परिक्रमार्थियों से संवाद किया. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि परिक्रमा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण की भावना का जीवंत उदाहरण है. श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है.” वहीं विधायक अभय सिंह ने कहा कि “परिक्रमा मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का समन्वय अनुकरणीय है. सेवा ही सच्ची भक्ति है.दोनों विधायकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर चिकित्सा, सुरक्षा, जलपान और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए. परिक्रमा पथ पर “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like

अंडाˈ चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी﹒

साहस, समर्थन और सहयोग से भारत होगा आत्मनिर्भर : डॉ. प्रियंका मौर्या

जेल में जहरीला पदार्थ पिलाने वाले हत्यारोपितों की उम्र कैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश

बेटीˈ की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो﹒

35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒




