आक्रोशित परिजनों ने लाश रखकर हाइवे किया जाम,पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के चाचा का आरोप ,लेनदेन में ढाबा संचालक ने पड़ोसी से मिलकर की हत्या
झांसी, 9 मई . बबीना थाना क्षेत्र में आठ दिन से लापता युवक की लाश कुएं में मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व क्षेत्रवासियों ने आक्रोशित हो झांसी ललितपुर हाइवे पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप था कि पड़ोसी और ढाबा मालिक ने मिलकर युवक की हत्या की और फिर लाश को कुएं में फेंककर भाग गए. युवक सूरत में जॉब करता था. भतीजी की शादी में घर आया था. ओरछा पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. भतीजी की शादी के तीन दिन बाद शव मिलने से घर में मातम छा गया. पुलिस के समझाने पर करीब 40 मिनट बाद जाम खुलवाया गया.
मप्र के ओरछा थाना क्षेत्र स्थित काली पहाड़ी निवासी राकेश झा (36) पुत्र अखेराज झा के चाचा श्रीकृष्ण ने बताया कि भतीजा राकेश सूरत की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. उसकी भतीजी की 5 मई को शादी थी. इसलिए राकेश परिवार के साथ 27 अप्रैल को घर आया था. 1 मई को पड़ोसी अपने साथ ले गया. रात को लौटकर नहीं आए तो फोन लगाए. दोनों के नंबर बंद थे. तभी से तलाश में जुटे थे. गुरुवार शाम को पुलिस ने सूचना दी कि आरा मशीन के पास कुएं में राकेश की लाश मिली है तो मौके पर पहुंचे. अभी भी पड़ोसी गायब है.
लेनदेन में हुई हत्या
चाचा का आरोप है कि राकेश ने एक ढाबा मालिक से 5 साल पहले 50 हजार रुपए लिए थे. अब ढाबा मालिक पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसने पड़ोसी के जरिए राकेश को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. फिर लाश को कुएं में फेंक दिया. राकेश के लापता होने पर 2 मई को चकरपुर चौकी में शिकायत दी थी. सुनवाई नहीं हुई तो अगले दिन ओरछा थाने गए. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली. मगर ढूंढने के कोई प्रयास नहीं किए. बबीना थाना प्रभारी ने अजमेर सिंह भदाैरिया ने बताया कि शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और संबंधित थाना आगे की विधिक कार्रवाई कर रहा है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
भारत को जो संदेश देना था दे दिया है : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का स्वागत, लड़ाई किसी भी समस्या का हल नहीं: अबू आजमी
इस Vitamin की कमी से आती है हमेशा नींद और बनी रहती है सुस्ती, जानिए इससे छुटकारा पाने का तरीका ˠ
देश के 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद किया गया….
अभी अभीः देश में भूकंप के आये तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग….