फिल्म ‘दंगल’ से Bollywood में धमाकेदार डेब्यू करने वाली Actress जायरा वसीम अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. 24 साल की उम्र में जायरा ने निकाह कर लिया है. उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को चौंका दिया.
‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाली जायरा ने दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में वह निकाहनामा पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं. उनके हाथों में मेहंदी लगी है, जिस पर उनके शौहर का नाम लिखा दिख रहा है. जायरा ने हाथों में खूबसूरत अंगूठी भी पहनी हुई है. दूसरी तस्वीर में वे अपने जीवनसाथी के साथ चांद को निहारती नजर आती हैं.
जायरा ने तस्वीरों के कैप्शन में बस तीन शब्द लिखे, कबूल है X3, जिससे यह साफ हो गया कि उन्होंने निकाह कर लिया है. हालांकि, उन्होंने अपने पति का नाम या चेहरा दोनों में से कोई भी शेयर नहीं किया. तस्वीरों में दोनों का चेहरा आंशिक रूप से ढका हुआ है. अपने निकाह के दिन जायरा ने सुर्ख लाल लहंगा पहना, जबकि उनके दूल्हे ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
गौरतलब है कि जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अब अपने धार्मिक विश्वासों के अनुसार जीवन बिताना चाहती हैं. तब से लेकर अब तक वे लाइमलाइट से दूर थीं. उनकी शादी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है दीपावली: सचदेवा
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता` 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
सीएम योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग का तेजी से होगा विस्तार
क्या पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक का बदला लेगा अफगानिस्तान? अफगानी सरकार के प्रवक्ता का आया बयान
बड़ी खबर! जोनाथन ट्रॉट टी20 विश्व कप 2026 के बाद अफगानिस्तान से होंगे अलग