उरई, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की जालौन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग में एक नहर पुलिया के पास एक अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने 1.05 लाख रुपये मूल्य की शराब की 180 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी के पीछे एक अवैध शराब का अड्डा चलाया जा रहा है। जहाँ पर महंगी विदेशी और भारतीय शराब की तस्करी कर बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा।
जालौन कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शराब संबंधित कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहाँ से आई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
क्या वृषभ की लव स्टोरी बनेगी सुपरहिट? 7 सितंबर का सीक्रेट रिवील!
घुटनो से आती` है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
ट्रंप का भारतीय आईटी कंपनियों पर संभावित प्रतिबंध: लॉरा लूमर का दावा
बिहार: सड़क किनारे बर्तन धो रही थी बच्ची, अचानक आ धमकीं डीएम मैडम, फिर...
मप्रः हर घर नल से जल ने बदली तस्वीर, ग्रामीण महिलाओं को मिला संघर्ष से छुटकारा