अगली ख़बर
Newszop

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रक्तदान शिविर

Send Push

औरैया, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में Superintendent of Police कार्यालय परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें Superintendent of Police औरैया सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा.

रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने सेवा भावना के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. श्वेता अपनी चिकित्सक टीम के साथ उपस्थित रहीं और उन्होंने रक्तदान की पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया. डॉ. श्वेता ने बताया कि प्रत्येक दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक होगा.

इस अवसर पर Superintendent of Police ने कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ और मानवता की सेवा का प्रतीक कार्य है. उन्होंने सभी कर्मियों को नियमित रूप से सामाजिक कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.

शिविर के सफल आयोजन से पुलिस कर्मियों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला. उपस्थित सभी ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे मानवसेवी अभियानों में सक्रिय भागीदारी करते रहेंगे.

(Udaipur Kiran) कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें