मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . हिन्दू समाज के पुरोधा, राम जन्मभूमि आंदोलन के कर्णधार और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संरक्षक स्व. अशोक सिंहल की जयंती Saturday को नगर स्थित जिला कार्यालय विहिप, इमल्हा नाथ मंदिर दक्षिण फाटक पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप जिलाध्यक्ष मातासहाय ने अशोक सिंहल के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्व. सिंहल का जीवन कर्म, ज्ञान और भक्ति का अद्भुत समन्वय था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया.
विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि अशोक सिंहल ने अपनी शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी, जहां से उन्हें गंगारक्षा, गोरक्षा, अस्पृश्यता निवारण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की प्रेरणा मिली. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इसे जन-जन का आंदोलन बनाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजमहेश्वरी ने की, जबकि संचालन नगर संयोजक चंद्रप्रकाश ने किया. इस अवसर पर विहिप से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अशोक सिंहल को नमन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ट्रेन से कट कर 4 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
दीपिका पादुकोण के फ़िल्मी फैसले पर उठे सवाल, आलिया भट्ट की जगह साईं पल्लवी की एंट्री?
पानीपत पुलिस ने पकड़े अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिक
सफाई के लिए गंगनहर को किया गया बंद
PM Surya Uday Yojana: जाने कौन लोग नहीं उठा सकते हैं पीएम सूर्याेदय योजना का लाभ