बलिया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बांसडीह कस्बे में बिजली का कार्य घरेलू कार्य करते समय युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा रही भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। महिलाओं को भी पुलिस ने नहीं बख्शा। हालांकि पुलिस ने जाम छुड़ा दिया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
विगत 29 जुलाई की शाम को बांसडीह कस्बे के वार्ड नंबर सात निवासी संजीव पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय के घर बिजली का घरेलू कार्य करते समय राकेश शाह पुत्र सतेन्द्र तुरहा निवासी वार्ड नम्बर 11 कस्बा की करन्ट लगने पर ईलाज के लिए सीएससी बांसडीह लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस सूचना पर थाना बांसडीह पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गयी। बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ।
पोस्टमार्टम के बाद देर देर शाम शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शव को लेकर घर के लिए चले। इसी बीच कुछ लोगों ने बांसडीह तिराहे पर आकर जाम लगा दिया। शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों द्वारा लाई जा रही गाड़ी को रुकवा दिया और परिजनों को भी भीड़ का हिस्सा बना दिया। जाम की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। भीड़ के कहने पर परिजनों ने मुकदमा लिखवाने की बात कही तो उनसे पुलिस तत्काल तहरीर प्राप्त करके मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी बांसडीह, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, तहसीलदार बांसडीह और अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में जाम खोलने के लिए भीड़ को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर भीड़ उग्र हो गई। पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया गया। जिससे भगदड़ मच गई। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को भी पीटा। इस सम्बन्ध में एएसपी अनिल झा ने बताया कि पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया। बाद में लोगों को समझा कर घर वापस भेज दिया गया। शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया। मौके पर शांति कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
शुक्रवार को लक्ष्मी जी की कृपा से इन राशियों की धन-दौलत और कारोबार में होगी जबरदस्त वृद्धि, जाने किसे सावधान रहने की जरूरत ?
Stocks to Watch: आज Emami और Delhivery समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, क्या दांव लगाना चाहेंगे?
व्हीट ग्रास जूस: स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी लाभ
सोशल मीडिया से दूरी बनाने के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च
आज का मीन राशिफल, 1 अगस्त 2025 : व्यवसाय में डील फाइनल होने से पाएंगे मुनाफा, मन रहेगा प्रसन्न