Next Story
Newszop

लोरमी में पहली बार निकली भव्य गणेश विसर्जन झांकी, आस्था का उमड़ा जनसैलाब

Send Push

लोरमी/रायपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव के नेतृत्व में लोरमी नगर में पहली बार भव्य गणेश विसर्जन झांकी भक्तिमय माहौल में निकाली गई। इसमें लोरमी के परिवारजन एवं भक्त गण बड़ी संख्या में शामिल होकर भगवान गणेश जी की आकर्षक झांकियों के दर्शन किए। पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।

शनिवार की देर रात को निकली झांकी में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की महिमा और सनातन संस्कृति की गौरवशाली झलक दिखी, जिससे उपस्थित जन भाव विभोर हो उठे। भक्तों ने आराधना करते हुए झांकियों का स्वागत किया और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर श्रद्धा, आस्था और उत्साह का विशेष वातावरण देखने को मिला। नगरवासियों ने ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ भगवान गणेश जी को विदाई दी। सभी ने अगले वर्ष पुनः दर्शन और पूजा करने की कामना की। लोरमी नगर में इस आयोजन ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है।

उल्लेखनीय है कि, विधायक अरुण साव ने लोरमी में पंडाल स्वच्छता, साज सज्जा और गणेश झांकी पर प्रतियोगिता का आयोजन किया था। कुछ दिनों में उत्कृष्ट झांकी समिति के नाम घोषित कर इनाम दी जाएगी। स्वच्छ पंडाल वाले समिति को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Loving Newspoint? Download the app now