रामगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुनानक देव जी के 557 वें प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा के दौरान गुरुवाणी से शहर गूंज उठा. मौका था गुरुनानक देव जी के 557 वें प्रकाशोत्सव का. मंगलवार को रामगढ़ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में नगर कीर्तन सह शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा की शुरूआत बिजुलिया स्थित स्व सरदार गुरदित सिंह जौली और सरदार भूपेंद्र सिंह जौली के आवास से लंगर प्रसाद ग्रहण कर निकाली गई. यात्रा बिजुलिया, पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान सुभाष चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई. शोभयात्रा में भारी संख्या पर सिख समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बच्चे शामिल हुए.
सुसज्जित वाहन पर विराजमान थे गुरुग्रंथ साहिब
शोभायात्रा के दौरान गुरुग्रंथ साहिब को एक सुसज्जित वाहन पर विराजमान किया गया था. जिस वाहन पर गुरुग्रंथ साहिब विराजमान थे, उसे बहुत ही आकर्षक तरीके से फूलों से सजाया गया था. गुरूग्रंथ साहिब के साथ वाहन पर प्रधान ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह और सरबजीत सिंह मौजूद थे. शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर तोरण द्वार का निर्माण कराया गया था.
Punjab के गतका पार्टी ने किया शानदार करतब
शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र Punjab से आई गतका पार्टी थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक करतब पेश किया. जिसे देख लोग अचंभित थे. वहीं, शब्द गायक विक्की छाबड़ा ने कई गुरुवाणी पेश करते चल रहे थे, जबकि Punjab से आए हंसदा बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहा.
पंज प्यारे के रूप में कुलबीर सिंह छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह कालरा, यश छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह चंडोक, अंगद सिंह चंडोक चल रहे थे. वहीं, पांच प्यारे के रूप में पांच बच्चियां भी शामिल हुई. जिसमें, परमीत कौर, अर्शमीत कौर, दमनप्रीत कौर, तरनप्रीत कौर, गुरलिन कौर शामिल थे. शोभायात्रा में बैंड पार्टी, इसके बाद गुरु नानक स्कूल के बच्चों का बैंड ग्रुप गुरु नानक देव जी के नारे और भजन गाते जा रहे थे.
सामाजिक संस्थाओं ने किया स्वागत
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों को चाय नास्ते की सेवा दी. शोभायात्रा का स्वागत बिजुलिया, छावनी Football ग्राउंड, पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, पंचमुखी हनुमान मंदिर, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, दिगंबर जैन मंदिर आदि जगह में भी गयी.
इसे लेकर गुरु नानक स्कूल में बुधवार को विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसकी सेवा गुरु नानक स्कूल कमेटी, गुरुद्वारा कमेटी, साध संगत और नौजवान सिख युवा के साथ मिलके तैयार की जाएगी. वहीं कीर्तन समागम एवं अरदास किया जाएगा.
शोभायात्रा में गुरूद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, राजू छाबड़ा सहित सिख समाज के कई महिला-पुरुष शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

सर क्रीक से कराची तक: पाकिस्तान और भारत अचानक युद्धाभ्यास क्यों कर रहे हैं?

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? नए साल पर फैंस को नहीं मिलेगा तोहफा, ना ईद पर मिलेगी ईदी!

घर मेंˈ घुस रहें नाग से लड़ गए शेरू और कोको, बचाई मालिक की जान। पेश की वफादारी की मिसाल…﹒

विराट कोहली की पसंदीदा फिल्म: जानें क्यों है 'पीके' उनके दिल के करीब

मोबाइल शॉप चाेरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार व चार फरार





