भोपाल, 4 मई . मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का कहर है तो कहीं बारिश और आंधी का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के 3 सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा मौसम बन रहा है. शनिवार को राजधानी भोपाल में धूल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे. आज रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है. इस वजह से मौसम बदला हुआ है. अगले चार दिन यानी 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है. भोपाल में धुलभरी हवा चलने की संभावना है. इससे पहले भी प्रदेश में शनिवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने के बीच गर्मी का असर भी देखा गया.
तापमान की बात करें तो शनिवार को नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रतलाम में 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में पारा 42.1 डिग्री रहा. भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया. सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Warren Buffet अपने सीईओ के पद को कहने वाले हैं अल्विदा, जानें कौन होगा नया सीईओ, खुद बफेट ने किया ऐलान
ODI Tri Series: टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 276 रनों का लक्ष्य, ऋचा ने जड़ा शानदार पचास
सीएसके और आशीष म्हात्रे का साथ लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद : फ्लेमिंग
किसानों को बड़ी सौगात! योगी सरकार ने बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य – जानें कितनी हुई बढ़ोतरी! 〥
हम गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं : संतोष कुमार सुमन