कानपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला परदेवनपुरवा खत्री धर्मशाला के पास एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका पांच महीने की गर्भवती भी थी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
चकेरी के अहिरवां इलाके में रहने वाले रामकरण वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा वर्मा (26) की शादी 17 नवंबर 2024 को लालबंगला परदेवनपुरवा में रहने वाले रोहित से हुई थी। दामाद एक शराब ठेके में सेल्समैन था। आरोप के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर आकांक्षा को प्रताड़ित करता था। रोहित शराब पीने का भी आदी है और नशे में बेटी के साथ मारपीट करता था।
रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी मायके में ही रह रही थी लेकिन तीन दिन पहले सास-ससुर उसे अपनी गारंटी पर ससुराल वापस ले गए थे। परिवार का आरोप है कि वहीं उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने पति रोहित समेत ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ट्रंप की भारत पर सख़्ती की 'असली' वजह रूसी मीडिया तेल नहीं कुछ और बता रहा
Rajasthan: होटल में महिला मित्र के साथ रूका, रात में शराब पी और सुबह आ गया यमराज का बुलावा
गोवा पुलिस के 700 रंगरूटों ने पूरी की ट्रेनिंग, लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित
बांकुड़ा में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
मंगलवार को हेडमास्टरों का 'विकास भवन चलो अभियान'