गुना, 1 मई . मध्य प्रदेश के गुना में एक सफाईकर्मी की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई. गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुना जिला अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी घनश्याम बाल्मीकि (36) बुधवार रात घर से निकला था. गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला. ट्रेन की चपेट में आकर उसका सिर, हाथ और पैर कटकर अलग हो गए थे. परिजनों का कहना है कि या तो उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने जबरन ट्रैक पर पटक दिया है. मृतक की भाभी ने बताया कि घनश्याम ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे. बुधवार रात को भी पैसे वापसी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह खाना खाकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
आपके पेट में भोजन पच रहा है या सड़ रहा है पता लगाए और समस्या से निजात पाएं‟ 〥
स्वयं बजरंगबली होंगे इन 3 राशियों पर मेहरबान, शुक्रवार की सुबह होने से पहले बिजली की तरह चमकेगी किस्मत
राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली, दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे
भोपालः घरों के काम समाप्त कर एक हजार से अधिक कामकाजी दीदियां पहुंची स्वास्थ्य शिविरों में
मप्रः सफलता की जिजीविषा का पर्याय बनी एएनएम किरण मीणा