भाेपाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव आज ( गुरुवार को ) बैक-टू-बैक बैठकों और कार्यकर्मों में व्यस्त रहेंगे। मुख्यमंत्री आज युवाओं को सौगत देंगे। इसके साथ ही करोंड़ो की परियोजनाओ का भूमिपूजन करेंगे। सीएम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव सुबह 11 बजे वे ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संचालन और संधारण की नीति के प्रारूप पर प्रस्तुतीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे, जहां वे अमृत 2.0 परियोजनाओं के तहत 74 जल संरचनाओं के नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही, वे युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे, जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 1:30 बजे 74 बंगले पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। दोपहर 2:10 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
22 August 2025 Rashifal: इन जातकों को मिलेगा जीवनसाथी का भरपूर साथ, इनकी आय में होगा इजाफा
जीडीसी महानपुर में भारत कौशल प्रतियोगिता पर ऑनलाइन अभिविन्यास-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरीः मोहनी सागर डेम में कूदी युवती का शव बरामद
शिवपुरीः उज्जैन से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पुलिया से टकराई, 20 यात्री घायल
केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर संचालित कर रही योजनाएं : राज्यपाल पटेल