गुवाहाटी, 06 मई . राजधानी की वशिष्ठ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस मुख्यालय के अनुसार शाह आलम अली द्वारा मिली शिकायत के 12 घंटे के भीतर ही गुवाहाटी के खानपाड़ा क्षेत्र से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार चोरों की पहचान रातुल अली (26), शाह आलम (19), पूर्ण कलिता उर्फ जूइस (20) और बिक्रम धर (23) के रूप में की गयी है. चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. जिसमें मुख्य रूप से एक पोको मोबाइल फोन (नीला कलर), एक ओपो मोबाइल फोन (सिल्क गोल्ड कलर), एक रियलमी मोबाइल फोन (ब्लू कलर), एक नोकिया कीपैड मोबाइल हैंडसेट और एक बिना प्लेट वाला साइकिलिंग पंखा शामिल है. वशिष्ठ थाने की पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है.
/ अरविन्द राय
You may also like
वाराणसी नगर निगम ने अपने म्यूनिसिपल बान्ड से सफलतापूर्वक 50 करोड़ रुपये जुटाए
ऑडिटोरियम और ग्लास म्यूजियम कार्य 25 दिसम्बर तक पूरा न होने कर होगी कार्यवाही : डीएम
Numerology: आसानी से दिल में बस जाते हैं ये लोग, होते हैं कई गुण
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग ˠ
भारत का पानी अब भारत के काम आएगा: प्रधानमंत्री मोदी