कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रिन्सेप घाट रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम हुई युवक की हत्या की गुत्थी चितपुर जीआरपी ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि पैसों और मोबाइल चोरी के शक की वजह से हत्या हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 25–27 वर्ष आयु के एक अज्ञात युवक का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। उसके गले पर लगभग दो इंच लंबा गहरा कट का घाव था। चितपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान हावड़ा निवासी अरविंद मंडल के रूप में हुई थी।
मंगलवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुर्राबाजार स्टेशन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें मोहम्मद अरमान (मुख्य आरोपित), बाकिबुल मंडल उर्फ छोटू, राहुल मंडल उर्फ मिलन और राजा मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी है।
जांच में खुलासा हुआ कि हत्या से एक दिन पहले अरमान और उसके साथी स्टेशन परिसर में अरविंद मंडल के साथ शराब पी रहे थे। उसी दौरान अरमान का मोबाइल और पैसा गायब हो गया। शक अरविंद पर गया। अगले दिन अरमान और उसके साथियों ने अरविंद को सबक सिखाने का निर्णय लिया। शाम को जब अरविंद प्लेटफॉर्म पर सो रहा था, तभी अरमान ने चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हत्या निजी रंजिश और चोरी के शक के कारण हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और चितपुर जीआरपी की टीम आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवानˈ हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2 दिन में 16% बढ़ा, सब्सिडियरी कंपनी का अमेरिकी मार्केट में लिस्टिंग इसकी बड़ी वजह!
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!