रायपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपChief Minister विजय शर्मा के सतत प्रयासों एवं किसान हितैषी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा द्वारा जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को दीपावली पर्व के अवसर पर बड़ा आर्थिक लाभ प्रदान किया गया है. कारखाना प्रबंधन द्वारा पिछले पेराई सत्र में गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को शासन की ओर से 11.09 करोड़ रुपये का बोनस भुगतान किया गया है. यह बोनस भुगतान उपChief Minister विजय शर्मा के विशेष पहल एवं प्रयासों से संभव हुआ है. उनके नेतृत्व में किसानों के हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध भुगतान और बोनस वितरण सुनिश्चित किया गया है.
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा ने पेराई सत्र 2024-25 के दौरान किसानों से खरीदे गए गन्ने का 115.44 करोड़ रुपये का संपूर्ण भुगतान कर प्रदेश की सभी शुगर मिलों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि कारखाने की पारदर्शी कार्यप्रणाली, कुशल प्रबंधन एवं सहकारिता की सुदृढ़ भावना का परिचायक है. दीपावली से पूर्व किसानों को बोनस भुगतान प्राप्त होने से पूरे जिले के कृषक समुदाय में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण व्याप्त है. बोनस राशि के भुगतान न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि किसानों का विश्वास को और अधिक मजबूत करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
तमिलनाडु के इस मंदिर में एक साथ विराजमान हैं मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर, दर्शन मात्र से ही दूर होती है आर्थिक परेशानी
दिवाली-छठ के बाद शुरू हो जाएंगे CBSE के प्रैक्टिकल एग्जाम, इन स्कूलों के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड की डेट घोषित
जानलेवा ब्रेन स्ट्रोक खत्म कर सकता है जिंदगी! ऐसे रखें मस्तिष्क का खास ख्याल
बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक: आसिम रियाज के साथ दुबई में होगा लाइव परफॉर्मेंस!
भारत के कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट में 2025 की तीसरी तिमाही में भारी उछाल दर्ज : रिपोर्ट