जौनपुर, 27 मई . सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठापुर ग्राम सभा के करीब मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दादा और एक पोती की मौत हो गई. जबकि एक पोती को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.
बोधापुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा (60) अपनी दो पोतियों महक (13)और परी (10) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गुदरीगंज से छोले-फुल्की खिलाकर घर लौट रहे थे. जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमानंद और महक की मौके पर ही मौत हो गई. परी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना में मछलीशहर की तरफ जा रहा एक खाली ऑटो रिक्शा भी पलट गया, जिससे उसका चालक कल्लू (रसूलपुर निवासी) घायल हो गया.स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर गुदरीगंज के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. घायल ऑटो चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल परी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...
भसूर भाई की पत्नी के साथ नेपाल के होटल में मना रहा था रंगरेलियां, अचानक अररिया से पहुंच गया एक शख्स, जानें