जयपुर, 3 मई . राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से प्रवर्तन गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आधुनिक पेट्रोल वाहनों का वितरण शुरू किया गया है. पहले चरण में 50 चौपहिया वाहनों का आवंटन किया गया है, जिन्हें राज्य के विभिन्न क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों और मुख्यालयों में वितरित किया गया है.
इस सूची में आरटीओ जयपुर द्वितीय को भी दो नए वाहन आवंटित किए गए हैं. विभाग की ओर से इन वाहनों की फोटोग्राफ्स अलग-अलग रूप में प्रस्तुत की गई हैं. जिससे आवंटन की पारदर्शिता और प्रक्रिया की गंभीरता को दर्शाया गया है. यह कदम न केवल विभागीय कार्यप्रणाली को गति देगा. बल्कि सड़कों पर नियमों का सख्ती से पालन कराने में भी सहायक सिद्ध होगा. इन वाहनों का उपयोग विशेष रूप से निरीक्षण, निगरानी एवं प्रवर्तन गतिविधियों के लिए किया जाएगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में अन्य चरणों में भी और नए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि पूरे राज्य में ट्रैफिक और वाहन निरीक्षण प्रणाली को और अधिक आधुनिक व प्रभावी बनाया जा सके. यह पहल राज्य में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाहन अधिनियमों के अनुपालन की निगरानी करने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
—————
You may also like
खरबूजे जैसा सिर..ओवर साइज बेबी, जब नवजात बच्चे का वजन देख बेहोश हो गई नर्स‹ 〥
हिसार में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, दो काबू, एक को लगी गोली
घी खाना ज्यादा अच्छा होता हैं या फिर मक्खन, जानें दोनों के शोध, क्या कहती हैं स्टडी 〥
बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो ऐसे निकालें बाहर, बच जाएगी जान 〥
MP Mein Barrish: गरजेंगे बादल, इन जिलों में छमा छम होगी बारिश, पढें एमपी के मौसम का ताजा अपडेट