New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि दिल्ली में सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा और दिशा दी जाएगी. उन्होंने यह घोषणा की कि सहकारिता विभाग के मंत्री से लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने खाते सहकारी बैंकों में खुलवाएंगे, ताकि सहकारी बैंकों के प्रति विश्वास और सहभागिता का मजबूत उदाहरण स्थापित हो सके. उन्होंने अगले महीने सहकारिता सप्ताह से जुड़े आयोजनों की जानकारी भी दी.
मंत्री रविंद्र इंद्राज sunday को दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बैंक के अध्यक्ष, निदेशक मंडल और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक ढांचा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सहभागिता का जीवन मंत्र है. इसके जरिये दिल्ली सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में अंत्योदय का लक्ष्य हासिल कर आत्मनिर्भर भारत और विकसित दिल्ली निर्माण का संकल्प पूरा करेगी.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने दिल्ली के 12 प्रमुख सहकारी बैंकों के अध्यक्षों एवं निदेशकों के साथ विस्तृत बैठकें की हैं. इन बैठकों में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं और आवश्यक सुधार जैसे विषयों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि अब सहकारी बैंकों की नई शाखाएं दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खोली जाएंगी, ताकि आम नागरिकों को स्थानीय स्तर पर बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हों. विशेष रूप से ग्रामीण और पुनर्वास कॉलोनियों में शाखा विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी.
रविंद्र इंद्राज ने कहा कि 14 से 20 नवंबर तक सहकारिता सप्ताह मनाया जाएगा. इस अवसर पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सप्ताह “सहकार से समृद्धि” की भावना को सशक्त बनाने का प्रतीक होगा, जिसमें सभी बैंक, हाउसिंग सोसायटी, क्रेडिट यूनियन और स्वयं सहायता समूह सक्रिय भागीदारी करेंगे.
रविंद्र इंद्राज ने कहा कि सहकारिता का अर्थ केवल संस्था चलाना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को अवसर देना है और यही हमारा लक्ष्य है.
सहकारिता मंत्री ने बताया कि अगले वर्ष आरसीएस कार्यालय के ऐतिहासिक परिसर में शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सहकारिता की भावना को देशभक्ति और सेवा के आदर्शों से जोड़ना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली में नए “सहकारी स्टोर्स” शुरू करने की योजना है, जहां स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए ऑर्गेनिक उत्पाद व अन्य सामान बेचे जाएंगे. इन स्टोर्स के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों और महिलाओं को सीधा बाजार मिलेगा, जिससे रोजगार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
गाजा शांति शिखर सम्मेलन में जाने से पहले ट्रंप ने की घोषणा- 'युद्ध समाप्त हो गया है'
दीपावली से पूर्व सरहदी जिले में मिट्टी-बांस की परंपरागत हटड़ी की तैयारियों में जुटे मिरासी और मांगणियार समाज
लखनऊ: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी
सड़क किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग,` राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
सिकरहना नाव हादसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना | डैली किरण