शिवपुरी, 26 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी-मोहना हाईवे पर शनिवार सुबह एक चार साल के मासूम की सड़क हादसे में माैत हाे गई. बच्चा अपनी मौसी की शादी में शामिल होने नाना के घर आया था. वह घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसको कुचल दिया. हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है.
जानकारी अनुसार घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के गणेश खेड़ा की है. 4 वर्षीय राघव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने नाना के घर आया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि राघव का ननिहाल ग्राम गणेश खेड़ा हाईवे किनारे है. शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने नाना के घर के बाहर खड़ा था. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में राघव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि राघव श्योपुर जिले के कराहल का रहने वाला था. उसके पिता का नाम बसंत कुशवाह है. वह गणेशखेड़ा में माता-पिता के साथ अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गोवर्धन थाना प्रभारी रविंद्र कुशवाह ने बताया कि जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
हिसार: स्वदेशी जागरण मंच की टीम ने विजन 2047-समृद्ध एवं महान भारत इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
हिसार : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिमालय परिवार ने किया रोष प्रदर्शन
प्रियंका गांधी को जब 13 साल की उम्र हो गया था प्यार: इस शख्स को देखते ही दे बैठी थी दिल ⤙
आतंकवादियों को भेजने वाला देश अब किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : तरुण चुघ
रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व को बधाई : रामनाथ ठाकुर