Next Story
Newszop

हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर पहाड़ के भारी टुकड़े व पेड़ गिरने से मुरादाबाद रेल मंडल की 17 रेलगाड़ियां प्रभावित

Send Push

मुरादाबाद, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल के हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर सोमवार सुबह पहाड़ के भारी टुकड़े, पेड़ इत्यादि रेल मार्ग पर गिर गए हैं। जिस कारण ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई एवं रेल मार्ग बाधित बाधित हो गया। जिससे मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 17 रेलगाड़ियां प्रभावित हो गई।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर आज प्रातः लगभग 6 बजकर 40 मिनट पर पहाड़ के भारी टुकड़े, पेड़ इत्यादि रेल मार्ग पर गिर गए है। जिस कारण ओएचई क्षतिग्रस्त हुई और रेल मार्ग बाधित बाधित हो गया। इससे हरिद्वार से आगे देहरादून,योगनगरी ऋषिकेश एवं ऋषिकेश मार्ग अवरुद्ध हो गया है। रेलवे की टीम घटना स्थल पर रेल मार्ग को शीघ्र सुचारू करने का कार्य तीव्र गति से कर रहीं हैं एवं पुनः रेल यातायात हेतु शुरू करने के लिए प्रयासरत है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 22458 (देहरादून-आनंदविहार टर्मिनल वंदेभारत एक्सप्रेस), 54342 (देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर), 54482 (ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर), 54483 (हरिद्वार -ऋषिकेश पैसेंजर) को आज निरस्त किया गया। गाड़ी संख्या 18478 (योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस) को रिशेड्युल किया गया है। गाड़ी संख्या 13009 (हावड़ा -योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस), 14632 (अमृतसर -देहरादून एक्सप्रेस), 14631 (देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस), 14888 (बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस), 14113 (सूबेदारगंज -देहरादून लिंक एक्सप्रेस), 22660 (योगनगरी ऋषिकेश – तिरुवंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस), 12017 (नईदिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस), 19031 (साबरमती -योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस) को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि गाड़ी संख्या 14816 (ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 12018 (देहरादून -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस), 19032 (योगनगरी ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस) शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now