अनूपपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अजमेर से दुर्ग जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (18214) के समान्यर बोगी में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर आरपीएफ और पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है।
रेल पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम अनूपपुर से गुजरने वाली गाडी संख्याक 18214 अजमेर से दुर्ग में जानकारी मिली कि गाडी के समान्य कोच में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में हैं गाडी अनूपपुर आने पर युवक को उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के पास से 7 जुलाई 2025 की दो जनरल टिकट मिली हैं। जो टिकट उस्लापुर (बिलासपुर) से अजमेर तक की है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मृतक को पहचानता है तो परिजन और थाने को सूचित करें। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Liver Kidney Detox : अपने लिवर और किडनी को डिटॉक्स करना चाहते हैं? रोज़ाना के आहार में 8 फल करें शामिल
Health Tips: रात में चाहिए आपको भी अच्छी नींद तो नहीं करें इन चीजों का सेवन
मुगलो को पानी पी पीकरˈ कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
शादी से पहले पड़ोसी नेˈ छत पर बुलाया रात में मिलने का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली लड़की
Saiyaara की अंतरराष्ट्रीय सफलता जारी, UK और मध्य पूर्व में शानदार प्रदर्शन