– बीजापुर में 6 लाख रुपये के इनामी 5 नक्सली गिरफ्तार
रायपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला में 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनपर कुल 55 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इनपर कुल 30 लाख रुपये का इनाम था, जिनमें डॉक्टर सुखलाल और हिमांशु जैसे बड़े नक्सली शामिल हैं। वहीं, दंतेवाड़ा में 21 नक्लसियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 13 पर 25 लाख 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित था। इनमें 8 लाख का इनामी केये उर्फ केशा लेकाम भी शामिल है।
आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, जबकि बीजापुर जिले में छह लाख के इनामी पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्रवाई उपरांत आज न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
बीजापुर में गिरफ्तार नक्सलीः बीजापुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर डीआरजी एवं थाना भैरमगढ़ की संयुक्त टीम माड़ एरिया में बंगोली, सतवा, बेलनार, मरकापाल, घोटपाल की ओर अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान बुधवार काे बंगोली के जंगल से 6 लाख रुपये के इनामी 5 नक्सलियाें को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार (सब्बल), पिट्ठू बैग सहित अन्य प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तार नक्सलियाें में तीन लाख रुपये का इनामी माहरू यादव ऊर्फ सगनू (32 वर्ष), इन्द्रावती एरिया कमेटी, ओरछा एलओएस जनमिलिशिया कमाण्डर ,जाति-राउत निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, ओड़िसा राज्य सीसीएम मनोज का सुरक्षा गार्ड/पार्टी सदस्य एक लाख रुपये का इनामी लक्खू फरसा (30 वर्ष), जाति- मुरिया निवासी कोलनार थाना जांगला जिला बीजापुर, ताकीलोड़ आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष एक लाख का इनामी बुधराम कोवासी (45 वर्ष), जाति- मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/डॉक्टर टीम सदस्य एक लाख रुपये का इनामी सुखराम हेमला ऊर्फ जयराम ( 23 वर्ष ),जाति -मुरिया, निवासी हींगमेटटा थाना जांगला जिला बीजापुर तथा घोटपाल जीआरडी सदस्य सीताराम डोडी (25 वर्ष) जाति- मुरिया निवासी घोटपाल पटलपारा थाना भैरमगढ जिला बीजापुर शामिल हैं।
दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पणः दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 13 पर 25 लाख 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित था। इनमें 8 लाख का इनामी केये उर्फ केशा लेकाम भी शामिल है। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
आत्मसमर्पित इनामी नक्सलियों की सूची-
1 -मंगली कोवासी (इनाम 2 लाख रुपये) , प्लाटून 24 सदस्य, कोड़ोपाल, दंतेवाड़ा
2 -बुधराम कोवासी (इनाम 2 लाख रुपये) – प्लाटून 09 सदस्य, गोंडेबट्टूम, बीजापुर
3 -सन्नू कुंजाम (इनाम 2 लाख रुपये) – डीएकेएमएस अध्यक्ष, कुटरेम, दंतेवाड़ा
4 -देवे मड़काम (इनाम 2 लाख रुपये) –डीएकेएमएस अध्यक्ष, नीलावाया, दंतेवाड़ा
5 -छोटू उर्फ बुधराम बेरता (इनाम 2 लाख रुपये) – मिलिशिया कमांडर, पीड़ियाकोट, नारायणपुर
6 -भीमसन हेमला (इनाम 2 लाख रुपये) – मिलिशिया कमांडर, दोरगुड़ा, बीजापुर
7 -सोमे उर्फ जमली कुहड़ाम (इनाम 1 लाख रुपये) – कम्युनिकेशन टीम, दरभा, बस्तर
8 -लक्ष्मण उर्फ राजू कर्मा (1 लाख रुपये) – टेलर टीम सदस्य, रेखावाया, नारायणपुर
9 -कमली मिडियाम (इनाम1 लाख रुपये) – एलओएस सदस्य, गुमियापाल, दंतेवाड़ा
11 -हिड़मे उर्फ विज्जो ओयाम (इनाम 1 लाख) –एलओएस सदस्य, आउटपल्ली, बीजापुर
12 -मंगडू उर्फ विनोद लेकाम (इनाम1 लाख) – गार्ड, परतापुर, नारायणपुर
13- पोज्जे मड़काम (इनाम 50 हजार रुपये ) – सीएनएम सदस्य, नीलावाया, दंतेवाड़ा
अन्य सक्रिय आत्मसमर्पित नक्सली
14 -देवा मंडावी – मिलिशिया सेक्शन कमांडर, नीलावाया
15 -मनीराम पोड़ियाम – मिलिशिया सदस्य, रेखावाया
16 -हिड़मा कुहड़ाम – कृषि शाखा, रेखावाया
17 -सुकड़ा उर्फ मोतीलाल कुहड़ाम – डॉक्टर टीम कमांडर
नारायणपुर में आठ नक्सलियों का आत्मसमर्पणः नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के अबूझमाड़ में सक्रिय बुधवार को सुरक्षा बलों के सामने दो महिलाओं समेत आठ नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनपर कुल 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में सक्रिय प्रमुख रूप से इंद्रावती एरिया कमेटी और कुतुल एरिया में डीव्हीसीएम और नक्सलियों का डॉक्टर टीम कमांडर सुखलाल जुर्री और कंपनी नंबर-1 का सदस्य हुर्रा उर्फ हिमांशु मिद्याम शामिल है। इनके अतिरिक्त प्रतिबंधित माओवादी संगठन के राजू पोडियाम उर्फ सुनील पोडियाम, मनीराम कोर्राम, सुक्कू फरसा उर्फ नागेश, रामू राम पोयाम, कमला गोटा और दीपा पुनेम ने भी इनके साथ आत्मसमर्पण किया है।
अधिकारी ने बताया कि सुखलाल एक डिवीजनल कमेटी सदस्य और एक माओवादी डॉक्टर के रूप में सक्रिय था, जबकि हुर्रा कंपनी नंबर 1 पीपीसीएम से संबंधित था। उन्होंने बताया कि दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। पोडियाम एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) और लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वॉड का डिप्टी कमांडर था। सुक्कू कंपनी नंबर 1 का सदस्य था, जबकि पोयाम ब्यूरो सप्लाई टीम में काम करता था।नक्सलियों ने अपने आत्मसमर्पण के दौरान कोई हथियार पुलिस को नहीं सौंपा है।
——————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
B. Sudarshan Reddy Filed Nomination : उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया और राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, भजनलाल, गहलोत और पायलट ने व्यक्ति किया शोक
Flaxseed Water Benefits : सिर्फ 7 दिन फ्लैक्स सीड वाटर पिएं और खुद देखें शरीर में जबरदस्त बदलाव
Apple Store: iPhone 17 Series से पहले बड़ा सरप्राइज, बेंगलुरु में इस दिन खुलेगा पहला रिटेल स्टोर
लिपुलेख पर भारत और नेपाल फिर आमने-सामने, चीन के साथ क़रार बना नाराज़गी की वजह?