Next Story
Newszop

देहरादून में ट्रैफिक अभियान: बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग पर कसा शिकंजा

Send Push

देहरादून, 24 मई . राजधानी देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए पुलिस और सीपीयू के संयुक्त अभियान में कुल 130 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.अभियान के दौरान शहर के प्रमुख कट व चौराहों – जैसे राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग और केवल विहार (सहस्त्रधारा रोड) पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी गई.

अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के एमवी एक्ट में चालान किये गए, इस दौरान बिना हेलमेट के 20 , ट्रिपल राइडिंग में 10 और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गए, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर 05 वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया.

अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन कर देहरादून पुलिस को सहयोग देने की अपील की. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के फोटो भी जारी किए गए हैं.

—–

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now