उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि. स). अवैध खनन के खिलाफ मंगलवार को चोपड़ा ब्लॉक में मंगलवार को अभियान चलाया गया. चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई.
चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा ने कहा कि मानसून के दौरान नदी से रेत निकालना प्रतिबंधित है. प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है. फिर भी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रेत की खनन हो रही है. इसी के खिलाफ सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया गया है. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जबकि 12 थर्मोकपल बोर्ड समेत कुछ रेत खनन उपकरण नष्ट किये गए है. वहीं, एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त किये गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
कैबिनेट : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को मिल सकता है 14 प्रतिशत आरक्षण
मप्रः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
पीकेएल-12 : गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-32 से हराया, शादलू-हिमांशु की दमदार जोड़ी ने दिलाई पांचवीं जीत
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान