पूर्व मेदिनीपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मयना ब्लॉक क्षेत्र में करीब 12 हजार महिलाओं की “लक्ष्मी भंडार” योजना तीन महीने से बंद है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने Saturday को प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेद और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण गरीब महिलाओं को योजना की राशि से वंचित किया जा रहा है.
स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि दो ग्राम पंचायत—बकचा और गोजिना भाजपा के प्रभाव क्षेत्र में हैं, और इन्हीं इलाकों में महिलाओं को तीन माह से राशि नहीं मिल रही है. उनका आरोप है कि पंचायत स्तर पर राजनीतिक भेदभाव किया जा रहा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे बीडीओ कार्यालय को ज्ञापन देने की तैयारी में हैं, ताकि समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके.
इधर, मयना पंचायत समिति के तृणमूल सभापति शाहजहां अली ने कहा कि बीडीओ कार्यालय को इस संबंध में आधिकारिक चिट्ठी दी गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर निष्कर्ष निकल आएगा और सभी लाभार्थियों को लक्ष्मी भंडार की राशि प्राप्त हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि बकचा और गोजिना ग्राम पंचायतों के साथ-साथ कुछ अन्य क्षेत्रों में भी भुगतान में तकनीकी अड़चनें आई हैं, लेकिन जल्द ही सबको लाभ मिल जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सभी महिलाओं के बैंक खातों में लक्ष्मी भंडार की राशि पहुंच जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

ईरान और पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के खिलाफ एक्शन, एक दिन में 12000 से ज्यादा लोग निर्वासित

'माइकल' बायोपिक के टीजर ने तोड़ा रेकॉर्ड, 24 घंटे में 116 मिलियन व्यूज पार, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

मां और चाचा ने मुझे यहां तक पहुंचाया... वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर पहुंची रेणुका ठाकुर का बड़ा बयान, किया ये खुलासा

मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी एयरपोर्ट के अधिग्रहण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, 70 एकड़ में बनेगा हवाई अड्डा

भारत केˈ इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल﹒




