सिलीगुड़ी, 18 मई . सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न ठाकुरनगर रेलवे लाइन के बगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा. एनजेपी थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला के कपड़े भी मिले है. एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
दैनिक राशिफल : 19 मई को अचानक खुल जाएगी इन राशि वालों की बंद किस्मत
ज्योति मल्होत्रा की जासूसी, मोटी कमाई और विदेशों में VIP ट्रीटमेंट
खासतौर पर रानियों के लिए बनवाया गया राजस्थान का ये किला लेकिन आत्मा के डर से रुक गया था काम, वीडियो में देखे डरावना सच
जब जस्टिन बीबर और ऑरलैंडो ब्लूम के बीच हुआ विवाद
वायरल गर्ल आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ, कहा- सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाले व्यक्ति...