बिजनौर, 23 मई . भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नहाने गए पांच किशोरों की मौज-मस्ती मातम में बदल गई. जब उनके दो साथी तेज बहाव में बह गए. पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
शुक्रवार की दोपहर मंडावर कस्बे के मोहल्ला मंगल बाजार निवासी समीर (17) पुत्र कल्लू और तनवीर (16) पुत्र मुन्ना अपने तीन दोस्तों अनस, अमन और तैय्यब के साथ मीरापुर खादर क्षेत्र में गंगा नदी पर पहुंचे थे. गर्मी की छुट्टी होने के चलते सभी किशोर नदी में स्नान करने और मौज-मस्ती के इरादे से इकट्ठा हुए थे.
नहाते समय समीर और तनवीर गहरे पानी में चले गए और तेज धार में बहने लगे. उनके डूबने का दृश्य देखकर साथ मौजूद तीनों साथी घबरा गए और तत्काल नदी से बाहर निकल कर गांववालों को मदद के लिए बुलाया. ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगाई, लेकिन तब तक दोनों किशोर लहरों की पकड़ से बाहर जा चुके थे.
घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
/ नरेन्द्र
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें