कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम बम विस्फोट कांड अब और भी उलझता जा रहा है। रविवार देर रात हुए इस धमाके में घायल होकर जान गंवाने वाले युवक सच्चिदानंद मिश्रा के बारे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बारासत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झाड़खड़िया ने बताया कि मृतक के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से संकेत मिला है कि उसका मध्यमग्राम की एक युवती से प्रेम संबंध था और संभवत: उसी के कारण वह यहां आया था।
इसके अलावा एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मृतक की कथित प्रेमिका मध्यमग्राम के स्कूल परिसर के सामने रहती है। घटनाक्रम के बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग ही सच्चिदानंद के यहां आने का अहम कारण हो सकता है। हालांकि जांच अभी शुरुआती दौर में है और किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया गया है।
रविवार आधी रात के करीब मध्यमग्राम बॉयज स्कूल से सटे ‘रवींद्र मुक्त मंच’ क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि सच्चिदानंद का बायां हाथ और एक पैर उखड़ गया। उसका शरीर जगह-जगह से बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के बाद सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि बम में आईईडी का इस्तेमाल हुआ था।
बारासत एसपी ने बताया कि मृतक के बैग से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में असावधानी या गलती से दबाव पड़ने के कारण धमाका हुआ होगा। प्रारंभिक जांच में फोरेंसिक टीम ने इस संभावना को मजबूत किया है। हालांकि किस किस्म का विस्फोटक इस्तेमाल हुआ था, यह नमूने की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
घटनास्थल से बरामद नमूनों की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि विस्फोट में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का प्रयोग हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस की एसटीएफ और एनआईए दोनों जांच में शामिल हो गई हैं।
सच्चिदानंद उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला था और काम के सिलसिले में हरियाणा की एक ग्लास फैक्ट्री में नौकरी करता था। परिवार के साथ उसका नियमित संपर्क नहीं था। परिवार को यह तक जानकारी नहीं थी कि वह पश्चिम बंगाल आया हुआ है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम होगा, जिसके बाद मामले पर और स्पष्टता आएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Asia Cup: एक साल बाद शुभमन गिल की T20 टीम में हुई वापसी, यशस्वी-श्रेयस हुए बहार, अक्षर से छिनी उप-कप्तानी
प्रवीण कंद्रेगुला ने 'पराधा' के लिए दर्शकों से की खास गुजारिश, कहा- शुरू के 10 मिनट देखना बेहद जरूरी
'वोट चोरी' के आरोप के बीच रंजू देवी ने राहुल गांधी के दावे की खोली पोल, जेपी नड्डा ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
सोने-चांदी का दाम लगातार चौथे दिन लुढ़का, जानिए क्या हैं नए रेट्स
10 बजे पहली सैलरी, 10:05 पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर