हल्द्वानी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हल्द्वानी शहर के विकास को नई दिशा देने वालेएशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) समर्थित परियोजनाके अंतर्गत सड़क सुधारीकरण और ड्रेनेज कार्यों की शुरुआत दीपावली के तुरंत बाद होने जा रही है. यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजरकुलदीप सिंहने बताया कि परियोजना से जुड़े सभी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और संबंधित फर्म के साथ अनुबंध गठन की कार्यवाही अंतिम चरण में है.
उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था ने साइट पर मोबिलाइजेशन शुरू कर दिया है तथा सर्वेक्षण कार्य भी चल रहा है. दीपावली के बाद प्राथमिकता के आधार परतीनपानी से नवीन मंडी बरेली रोड तक की सड़क और ब्लॉक कार्यालय से कटघरिया के बीच का हिस्सापहले चरण में लिया जाएगा.
इसके साथ ही ड्रेनेज व्यवस्था के लिए आउटफॉल स्थानों की पहचान कर ली गई है औररेलवे सहित अन्य विभागों से आवश्यक एनओसी के लिए आवेदन किया गया है.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
29 साल की उम्र में शतरंज के ग्रैंड मास्टर का अचानक निधन, विश्वनाथन आनंद ने जताया शोक
पुलिसकर्मियों का अटूट समर्पण हमारे राष्ट्र और लोगों को सुरक्षित रखता है: पीएम मोदी
PVL 2025: मुंबई मेटियर्स ने चेन्नई ब्लिट्ज को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
विदेशी जोड़े की देसी शादी: आगरा में कैसे रची गई हिंदू रीति-रिवाजों से शादी?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले: आधुनिक हथियारों, ड्रोन और डिजिटल टूल्स से लैस हुई देश की पुलिस