काठमांडू, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली टियांजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) प्लस शिखर सम्मेलन के बाद बीजिंग पहुंचे हैं। सैन्य परेड में शामिल होने के लिए नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने बुलेट ट्रेन का सफर किया है।
प्रधानमंत्री ओली ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बुलेट ट्रेन के जरिए टियांजिन से बीजिंग की यात्रा करने की जानकारी दी है। बीजिंग पहुंचने पर चीनी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मुलाकात चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से होनी है। उपराष्ट्रपति की ओर से आयोजित राजकीय रात्रिभोज में भी नेपाली प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा।
इससे पहले टियांजिन में प्रधानमंत्री ओली ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। अपनी यात्रा के अंतिम कार्यक्रम के रूप में नेपाली प्रतिनिधिमंडल 3 सितंबर को बीजिंग में फासीवाद और जापानी आक्रामकता के खिलाफ युद्ध में चीन की जीत के 80वीं वर्षगांठ समारोह में वैश्विक नेताओं के साथ शामिल होगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल उसी दिन नेपाल लौटेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
जब` गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
LIVE: चीन की मिलिट्री परेड शुरू, पुतिन, किम के साथ पहुंचे जिनपिंग, दुनिया को ताकत दिखाएगा ड्रैगन
ब्यूटी` पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भी लड़की से शादी करवाओ
क्या` आप जानते हैं कि आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
जाने` अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर