नाहन, 19 अप्रैल . नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी इस समय अंदरूनी कलह और गुटबाज़ी से जूझ रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब उन्हें अपने ही कुनबे को संभालना मुश्किल हो रहा है.
सोलंकी ने भाजपा नेताओं की बयानबाज़ी को विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश बताया और कहा, ष्जिनके घर शीशे के हों, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता विकास कार्यों में अड़चनें डाल रहे हैं और वही लोग आज नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश को कर्ज़ के दलदल में झोंक दिया था.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए बिना बजट और स्टाफ के स्कूल और कॉलेज खोल दिए और अब कांग्रेस सरकार पर नियमों की अनदेखी के आरोप लगा रहे हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद पर निशाना साधते हुए सोलंकी ने उन्हें गायब सांसद की संज्ञा दी और कहा कि वे जनता के असली मुद्दों को संसद में नहीं उठाते.
भाजपा प्रदेश संगठन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व खुद असमंजस में है और अध्यक्ष की बौखलाहट इससे साफ झलकती है. नाहन के पूर्व भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को सिर्फ़ झूठे सपने दिखाए गए जबकि कांग्रेस सरकार ने ज़मीन पर काम कर के दिखाया है.
सोलंकी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की बात करने वाली भाजपा अपने विधायकों के क्षेत्रों में भी कोई ठोस योजना नहीं दे सकी, जिस कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बार-बार प्रदेश का दौरा कर संगठन को संभालना पड़ रहा है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया
मुंडन की परंपरा: परिवार में मृत्यु के बाद इसका महत्व
दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स की दर्दनाक कहानियां
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ∘∘
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats