शाजापुर, 25 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ठुकराना बायपास पर शुक्रवार करीब 12 बजे मक्सी से सारंगपुर की ओर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों राजेश सिंह निवासी छतगांव और रूपेश अग्रवाल निवासी ठुकराना को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई. जिन्हें रहवासियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भगवानदास बैरागी के अनुसार, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
वक्फ को केवल पंजीकरण के आधार पर ही मान्यता दी जानी चाहिए: केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
सिंधु जल समझौता सबसे गलत दस्तावेज, हम कभी इसके… उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान!..
पाकिस्तानियों को ढूंढ़कर वापस भेजें: गृह विभाग ने सभी भारतीय मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया
श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, 'आतंकवादी समाज को बांटना चाहते हैं', पहलगाम हमले के पीड़ितों से भी मिले
पेनी स्टॉक्स: 48 पैसे से 69 पैसे के बीच के 10 शेयर जो बना सकते हैं आपको अमीर