कोरबा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोरबा के कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री Chhattisgarh शासन लखन लाल देवांगन उपस्थित थे.
मंत्री देवांगन ने वरिष्ठजनों एवं वृद्धजनों को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और कहा कि माता-पिता तुल्य वृद्धजनों का सम्मान करना गर्व की बात है. वृद्धजन हमारे मार्गदर्शक एवं अमूल्य संस्कृति के धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज दोनों की ही जिम्मेदारी है कि वृद्धजनों की देखभाल करें और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करें.
मंत्री देवांगन ने बताया कि Chief Minister विष्णुदेव साय ने राज्य में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग व कोरबा में 4 नए सर्वसुविधायुक्त सियान गुड़ी (वृद्धाश्रम) बनाने की घोषणा की है. उन्होंने सभी वृद्धजनों को इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में मंत्री देवांगन ने वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को शॉल श्रीफल एवं जरूरतमंदों को वॉकिंग स्टिक देकर सम्मानित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. केबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में 04 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल प्रदाय की. आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
साहेर बंबा ने आर्यन खान के साथ अपने अनुभव साझा किए
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके में हमला, दो लोगों की मौत और तीन की हालत गंभीर
रावण का रहस्य: अमरता का स्रोत और उसका वध
संघ के शताब्दी वर्ष पर मीरजापुर में अनुशासन और एकता का प्रदर्शन
दुर्गा पूजनोत्सव में बालिकाओं को सौगात, ग्राम प्रधान ने दी 45 साइकिलें