जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती मोगड़ाखुर्द गांव में एक बाड़े में डीएसटी पश्चिम की सूचना पर विवेक विहार पुलिस ने रेड दी। बाड़े में बैठा शख्स मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बाड़े से बाहर निकल रहे टैंकर चालक को पकड़ा। टैंकर की जांच में पता लगा कि उसमें 30 लीटर डीजल कम है। इस पर चालक को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त किया गया।
विवेक विहार थाने के एएसआई शंकरलाल ने बताया कि डीएसटी पश्चिम को सूचना मिली कि मोगड़ा खुर्द गांव में एक बाड़े मेें डीजल चोरी की जाती है। इस पर विवेक विहार थाने से एएसआई भरतलाल मयजाब्ते के वहां पहुंचे। तब बाड़े में बैठा एक शख्स राणाराम देवासी भाग गया। बाड़े से टैंकर लेकर बाहर निकल रहे चालक को पुलिस ने पकड़ा। टैंकर की जांच में 30 लीटर डीजल कम मिला। इस पर चालक सियाकों की ढाणी कानावास का पाना डांगियावास निवासी श्यामलाल पुत्र हनुमानराम विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे डीजल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। एएसआई शंकरलाल ने बताया कि मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
अनूपपुर: जीतू पटवारी की टिप्पणी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाती है – हीरा सिंह श्याम
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने यूपी विधानसभा का किया भ्रमण
छात्रसंघ चुनाव न कराने की जिम्मेदारी संस्थानों पर डाली राज्य सरकार ने
हाथीगांव में ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार
सरकारी अस्पतालों में सौ प्रतिशत आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी : सिंघल